Friday, November 25, 2016

कैशलेश होने के छह फायदे!

8 नवंबर को जब मोदीजी ने नॉट बंधी लागु की तब पुरे देश में एक ख़ुशी की लहर सी दौड़ गई, मानो हमने कोई युद्ध जित लिया हो। लेकिन यह सिर्फ युद्ध की शरुआत ही है, कालेधन के खिलाफ!

उस दिन से अब तक लोगो को काफी परेशानिया हो रही है। लेकिन यह कड़वी दवा हमारे लिए बहोत ही जरुरी है।

आज जब विकसित देश कैशलेश जिंदगी जी रहे है तब में आपको बताता हूं कि कैशलेश होने के हमें फायदे क्या है।

1. सुरक्षा: कभी भी हमारा पर्स या वॉलेट गिर भी जाए या फिर चोरी हो जाए बस एक कॉल करके आप अपना डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते है। यानि आपके पास सुरक्षित रहेंगे।

2. डिस्काउंट: आप चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करे या फिर अपना इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच या मोबाइल का बिल भरे या रिचार्ज करे आपको 5 से लेकर 20 % तक डिस्काउंट मिल सकता है।

3. हिसाब: आप अपने खर्चे के हिसाब को आसानी से ट्रेक कर सकते है, जो की रोकड़ व्यवहार में थोड़ा पेचीदा है।

4. लेनदेन : आप बिना बैंक गए बस अपने मोबाइल से आसानी से रुपए किसी को भी कही भी भेज सकते है। यानि आपका समय और खर्च दोनों बच जाएंगे।

5. बैंकिंग : आपको नई चेकबूक रिक्वेस्ट करनी हो या फिर कोई और काम हो आप बस एक अप्लीकेशन के जरिए कही भी बैठ कर के कर सकते है।

6. रिवॉर्ड पॉइंट्स: आप जितना ज्यादा ऑनलाइन पे करेंगे आपको उतने ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स पा सकेंगे, जिसे बाद में आप रकम में कन्वर्ट कर सकते है या फिर आपको कूपन मिल सकते है।

टिप: आप कभी भी आपका एटीएम पासवर्ड या अन्य पासवर्ड किसी से शेयर न करे, चाहे वो बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो। ऑनलाइन बैंकिंग काफी सुरक्षित है आप बस अगर यह ध्यान रखे तो।

यह सारे पॉइंट उन लोगो को सामान्य लगेंगे जो अभी कैशलेश व्यवहार कर रहे है, पर मेरी उन सारे दोस्तों से अपील है कि ये सारे पॉइंट उन लोगो तक पहोचाये जो लोग या तो जानते नहीं है या फिर डरते है।
एक नया भारत जल्द ही बनेगा।
धन्यवाद!!!